आईपीएल 2020; मोहम्मद शमी टीम को जरूरी ब्रेक थ्रू दिलाने को तैयार!

किंग्स एलेवेन पंजाब की टीम की तरफ से खेल रहे मोहम्मद शमी ने एक न्यूज़ एजेंसी को कल दिए इंटरव्यू में टीम की तैयारी और अपनी निजी बातें शेयर की। शमी अभी तक कुल 49 टेस्ट, 77 वनडे और 11 टी-20 भारत के लिए खेल चुके हैं। गेंदबाजी और क्रिकेट की दुनिया में शमी का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं। शमी ने कहा कि वो इस साल भी आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की पूरी कोशिश करेंगे। जाहिर तोर पर शमी पंजाब की टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं। इस नाते शमी ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कहा कि वो टीम को जरुरी ब्रेक थ्रू दिलवाने में मदद करेंगे और इसके लिए वो बिलकुल तैयार हैं।
शमी ने अभी तक आईपीएल में कुल 40 विकेट लिए हैं और पिछले साल उन्होंने 24 .6 की औसत से कुल 19 विकेट लिए थे। इस लहजे से उनका अभी तक का प्रदर्शन किंग्स एलेवेन की टीम में सब से बेहतर है। शमी ने इस साल आईपीएल के ख़ास होने की एक और वजह बताते हुए कहा कि गौरतलब है कि पिछले कई महीनो से हमने कोई मैच नहीं खेला। इस वजह से टीम को पुरानी लय में आने के लिए समय लगना स्वाभाविक है। आईपीएल के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलने के लिए टीम का पुरानी लय में आना जरुरी है।
2018 – 19 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज जीती थी। उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर शामिल नहीं थे। परन्तु इस बार ऑस्ट्रेलिया अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी। ऐसे में आईपीएल ही एकमात्र विकल्प है जिसके द्वारा हम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए तैयार हो सकते हैं।
जब शमी से पूछा गया कि यदि आप निजी तोर पर इस साल आईपीएल के कुछ कहना चाहते हैं तो शमी ने कहा कि इस साल वो अपने फैन्स को काफी मिस करने वाले हैं। शमी के मुताबिक जब स्टेडियम से उन्हें चीयर किया जाता है तो उन्हें और अच्छा करने का जोश और ऊर्जा प्राप्त होती है। विकेट लेने पर तालियों की गूंज हम खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का काम करती है। आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहा लोग ज्यादातर अपने पसंदीदा खिलाड़ी को सपोर्ट करने आते हैं न कि किसी टीम को। ऐसे मैं हमारे फैन्स का हमारे प्रदर्शन में एक अहम् रोल होता है।
इसके बाद शमी ने कहा कि वो इस साल अपनी बेटी को भी काफी मिस कर रहे हैं। गौरतलब है कि शमी का उनका पत्नी के साथ रिश्ता काफी दिनों से विवादों में घिरा हुआ है। उनकी पत्नी द्वारा उन पर कई इल्जाम लगाए गए , पर शमी ने अपने निजी जीवन का प्रभाव अपने खेल पर नहीं पड़ने दिया। शमी ने कहा कि कई महीनो के लोकडाउन की वजह से वो अपनी बेटी से नहीं मिल पाए। उनकी बेटी उनकी पत्नी के साथ रहती है। ऐसा लगता है कि वो 2020 में अपनी बेटी को देख भी नहीं पाएंगे। क्युकी आईपीएल खत्म होते ही उन्हें तुरंत ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है।
टीम की तैयारी के बारे में बात करते हुए शमी ने मजाकिया लहजे में कहा कि कोरोना की वजह से ज्यादा घूमने की मंजूरी तो है नहीं। इसलिए पूरी टीम सिर्फ प्रैक्टिस पर ध्यान दे रही है। आईपीएल खेलते हुए भी हमें सिर्फ तीन शहरों के बीच ही ट्रैवल करना है। समय को देखते हुए न घूमना ही सही विकल्प है। अब जब घूमना नहीं है तो हम सब अपने काम पर फोकस कर रहे हैं।
ग़ौरतलब है कि शमी ने आईपीएल के इतिहास में कभी भी अपनी टीम और फैन्स को नाराज़ नहीं किया है। आईपीएल के अभी तक के इतिहास में यदि टॉप गेंदबाजों की सूचि तैयार की जाए तो शमी का नाम उच्च श्रेणी में आएगा। शमी के फैन्स और उनकी टीम को इस साल भी उनके उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद है। देखते हैं शमी इस साल क्या नया कमाल दिखाएँगे मैदान पर।
आईपीएल से जुडी हर अपडेट को सब से पहले जानने के लिए तुरंत लाइक और सब्सक्राइब करें हमारा पेज!