इंग्लैंड ने जीता दूसरा मैच; सीरीज 1-1 से बराबरी पर!

सीरीज का पहला मैच हार जाने के बाद इंग्लैंड की टीम ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनो से करारी शिकस्त दी है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 19 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। ऑस्ट्रेलिया के पास ये मौका काफी अरसे बाद आया था जब वो मेजबान टीम को वनडे मैच की सीरीज हरा पाए। पर अब शायद ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलिया का जीत का सपना बहुत मुश्किल होने वाला है।
गौरतलब है कि 2019 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे मैच में कोई खासा कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो पायी। वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कुल नो वनडे मैच खेले जिसमे से सिर्फ तीन में जीत हासिल की।
मैच हाइलाइट्स:
इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालाँकि इंग्लैंड की शुरुवात कुछ ख़ास नहीं रही। मात्र 29 रन पर ही इंग्लैंड अपने दो विकेट गवा चूका था। इसके बाद भी बल्लेबाज क्रीज़ पर संघर्ष करते हुए नजर आये और मात्र 117 रन पर ही आधी टीम पवेलियन वापिस लोट चुकी थी। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान इयोन मोर्गन ने सबसे ज्यादा 42 और जो रूट ने 39 रन बनाकर पारी को संभाला और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। इन दोनों के इलावा टॉम करन ने 37 और आदिल राशिद ने 35 रन बनाये और टीम का स्कोरबोर्ड बढ़ाने में मदद की।
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिआई गेंदबाजों ने धीमी पिच का भरपूर फायदा उठाया। एडम जम्पा ने 3, मिशेल स्टार्क को 2, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिशेल मार्श को 1-1 सफलता मिली। 50 ओवर के बाद इंग्लैंड का कुल स्कोर 231/9 था। इसमें 13 अतिरिक्त स्कोर भी शामिल थे।
जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का हाल भी कुछ इंग्लैंड जैसा ही दिखा। डेविड वार्नर और ज्रोफा आर्चर लगातार दूसरी बार फील्ड में फ्लॉप हुए। मार्कस स्टोइनिस भी मात्र 9 रन बनाकर पवेलियन वापिस लोट गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के भी कप्तान ने ही उनकी पारी को संभाला और शानदार 73 रन बनाये। एरॉन फिंच के साथ मार्नस लाबुशाने ने भी उनका साथ दिया और टीम के लिए 48 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 64 रन पर ही आठ विकेट गवा दिए थे। हालाँकि कप्तान और मार्नस ने टीम के लिए 107 रन की पार्टनरशिप की परन्तु वह दनो टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 48 .4 ओवर में ही 207 रन पर सिमट गयी। एक समय पर टीम का स्कोर 143 रन मात्र दो विकेट पर था। परन्तु कप्तान के आउट होते ही पूरी टीम ने मिल कर सिर्फ 64 रन ही बनाये।
पिच का फायदा इंग्लैंड की के गेंदबाजों ने उठाते हुए क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर और सैम करन ने 3-3 विकेट लिए। गौरतलब है कि तीन वनडे मैच की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया अपनी खराब फॉर्म से उभर पाती है या एक बार फिर इंग्लैंड मेजबानी करते हुए कंगारुओं को शिकस्त दे पायेगा।
क्रिकेट से जुडी हर खबर पाए सब से पहले। हमसे जुड़ने के लिए तुरंत लाइक और सब्सक्राइब करें हमारा पेज।